यदि किसी से पूछा जाए कि जाए कि, अपने भगवान को देखा है तो उसका साधारण से उत्तर होगा कि नहीं या फिर कहेगा कि मंदिर या मस्जिद मैं भगवान हैं अगर आगे पूछा जाए की भगवान है कि नहीं तो दावे होने लगेंगे लेकिन सवाल यह नहीं की भगवान है कि नहीं सवाल यह है कि हम जिस भगवान के भरोसे या भगवान को मानते हैं वह हमारी मदद करने क्यों नहीं आता, क्या ऐसा भक्त जो हर समय भगवान की भक्ति में लीन है और उसी में रमा है उसके साथ कभी अप्रिय घटनाएं नहीं घटित होती या हादसे से नहीं होते उत्तर है होते हैं फिर उनकी मदद को भगवान क्यों नहीं आते यहां इस धरती पर भगवान वही है जो एक दूसरे की मदद करें असहाय को सहायता करे, गरीब गरीब की मदद करें, भूखे को खाना दे, बेघर को घर दे, और भगवान कोई चमत्कारी चीज नहीं है जो आए और चमत्कार करके सब कुछ ठीक कर दे चमत्कार सिर्फ कहानियों और कथाओं में ही होते हैं और उसी को लोग भगवान समझ बैठते हैं।
सन 1948 में मदर टेरेसा ने भारत की सदस्यता ली और 1950 में मिशनरी ऑफ चैरिटी की स्थापना की उन्होंने आजीवन गरीबों, अनाथों, बीमारों की मदद की और मिशनरी ऑफ चैरिटी की संख्या बढ़ती गई उन्होंने ना सिर्फ नोबेल पुरस्कार जीता बल्कि लाखों की दुआएं जीती उन्होंने कभी नहीं कहा की मुझे भगवान ने भेजा है मदद के लिए या मैं तुम्हारी मदद करने आई हूं।
ऐसे ही भूमि में जन्मे भगवान बुद्ध ने जब घर छोड़ा राज पाठ छोड़ा और वन वन भटके तो उन्होंने यह कह कर नहीं छोड़ा की वह सबको गले लगाने जा रहे हैं। उन्होंने सबको एक नया जीवन दीया और कभी किसी के साथ भेदभाव या पक्षपात नहीं किया उन्होंने सबकी मदद की, उन्होंने सबको एक नया जीवन दिया और पूरी दुनिया को जीना सिखाया एवं सबको नया रास्ता दिखाया।
सोनू सूद
ऐसा व्यक्तित्व एक ऐसा चेहरा सोनू सूद का है, जब लाखों लोगों की जिंदगी पटरी पर आ गई थी,
खाने के लाले पड़ गए थे, लॉकडाउन में घर जाने को पैसे नहीं थे, लोग बाढ़ में लोग फंसे थे, बच्चों कि पढ़ाई के लिए किताबें नहीं थी फोन नहीं थे लैपटॉप नहीं थे, बेरोजगारों को रोजगार नहीं था, यह सब किसने किया सिर्फ एक आदमी ने इस देश में इतने नेता इतने अभिनेता बड़ी-बड़ी हस्तियां है पर कोई आगे नहीं आया तब यह काम किया बस एक आदमी ने उनके हाथ जब भी उठे बस मदद के लिए उठे उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं मदद करना चाहता हूं ऐसे नेक काम के लिए भगवान की जरूरत नहीं होती इंसान ही करते हैं बस दिल होना चाहिए भावना होनी चाहिए जज्बा होना चाहिए ऐसे इंसान ही भगवान होते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reach us