बड़ती हुई बेरोजगारी और गिरती हुई जीडीपी के कारण युवा खासे नाराज़ हैं, इसी के चलते 5सितंबर को युवाओं द्वारा पूरे देश में सरकार का विरोध किया और रोजगार की मांग ताली थाली बजाकर की ये बहुत ही व्यापक स्तर पर हुआ किन्तु इसको मीडिया का कवरेज नहीं मिल पाया, इस विरोध प्रदर्शन से सरकार की नींद टूटी और जो पेपर पेंडिंग पड़े थे उनकी डेट घोषित कर दी।

किन्तु बड़ती बेरोजगारी और निजीकरण से युवाओं में सरकार के प्रति काफी रोस दिख रहा है सोशियल मीडिया के आवाहन पर 9 सितंबर को पुनः सरकार को नींद से जगाने के लिए रात 9बजे टॉर्च,मोमबत्ती, व लाईट बंद कर सरकार का विरोध जताया जाएगा, अब देखना ये होगा कि आंदोलन कहां तक सफल होगा हालांकि ट्विटर पर नेताओं संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है लाखों की संख्या में ट्वीट भी किए गए।

Hansraj

gurjar